प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को स्थानीय नपा मंगल भवन सोहागपुर में संपन्न हुआ। आयोजन में कुल 10 जोड़ों का विवाह हुआ। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों- कर्मचारियों ने विवाहित युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया। एसडीएम अखिल राठौर, जपं सीईओ श्रीराम सोनी एवं नगर परिषद सीएमओ दीपक रानवे ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे से मंगल भवन में आयोजन शुरू हुआ एवं वर-वधू सहित उनके रिश्तेदार आयोजन स्थल पहुंचे। दोपहर 12 बजे मुख्य बाजार स्थित काली मंदिर परिसर से बारात निकाली गई। बारात में शामिल जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, उपाध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी, नपा उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी आदि बारात में उपस्थित रहें। आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने बारात का स्वागत किया और वरमाला कार्यक्रम उपरांत नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव शुक्ला ने किया।
“हमारी बेटियों का रखना ध्यान”
आयोजन में विधायक विजयपाल सिंह ने सभी वरों से कहा कि हमने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भांजियां एवं अपनी बेटियां उपहार सहित आपको पाणिग्रहण संस्कार एवं निकाह के माध्यम से सौंपी हैं। हमारी सभी बेटियों का ध्यान रखना। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने गत दिनों घोषित लाड़ली बहना योजना की जानकारी भी उन्होंने मंच से दी। आयोजन को सफल बनाने में जहाँ एक ओर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने महती भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर इस पुनीत पावन कार्य में सोहागपुर के गणमान्य नागरिकों ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया । सामूहिक विवाह / निकाह के इस भव्य आयोजन में बारात एवं अगवानी की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। आयोजन ने औपचारिकता से हटकर सामाजिक सरोकार की भावना को साकार किया।