नर्मदापुरम / हमारा गांव संगठन मध्यप्रदेश की प्रदेशकार्य समिति की बैठक घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल में सम्पन्न हुई । जिसमें प्रदेश संयोजक श् दुर्गेश धुर्वे संगठन का विस्तार करते हुए जितेंद्र सिंह मरकाम को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, साथ ही शिवकुमार कुंजाम डिंडोरी को प्रदेश संस्कृति एवं रीति रिवाज प्रमुख, प्रदेश योजना प्रमुख मूलेजी नर्रे बैतूल, सुभाष बारस्कर ज़िला अध्यक्ष बैतूल, राघवेंद्र भलावी जिला प्रभारी छिन्दवाडा, हरि सिंह श्याम ज़िला उमरिया संस्कृति एवं रीति रिवाज प्रमुख, महादेव धुर्वे ब्लॉक संयोजक घोड़ाडोंगरी, रतिराम उईके ब्लॉक प्रभारी तामिया, मोहन सिंह भुसारे केसला ब्लॉक संयोजक को नियुक्त किया गया। बैठक में हमारा गांव संगठन के संस्थापक सदस्य रवि , संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे, प्रदेश सचिव रंजित सर्राटी सहित हमारा गांव संगठन के प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।