नर्मदापुरम / आज शक्ति मेट्रो कालोनी हरदा बायपास रोड पर शिव मंदिर प्रांगण में आम , आंवला, केला विल्व पत्र एवं शौभादार वृक्ष अपने मां की स्मृति में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अशोक कुमार दुबे, दीपक भट्ट, विपिन तिवारी, प्रकाश तिवारी, दीपक गौर व महिलाओं में श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती पूजा भट्ट, श्रीमती नमिता दुबे, श्रीमती मीना गौर, श्रीमती वंदना एवं रूमा बच्चों में कृष्णा, कुमारी धरा दुबे एवं धैरवी दुबे ने उत्साह पूर्वक पौधरोपण किया।