नर्मदापुरम / रविवार को शहर नर्मदापुरम में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली। जहाँ शहर में भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा निकली। वही आज से मुस्लिम समाज के पवित्र पर्व मोहर्रम का चांद दिखा, चांद रात के मौके पर फ़ाज़िल मंज़िल बड़ी सवारी पर सेकड़ो वर्षो की परम्परा के अनुसार ध्वज पेश होता है। इसी दौरान रात्रि 9 बजे प्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा जगदीश मंदिर से होते हुए बड़ी सवारी पर पहुंची, तो मुस्लिम समाज और समिति के सदस्यों ने रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत कर समस्त संतो का अभिवादन किया और गले मिलकर बधाइयाँ दी संतो और धार्मिक गुरुओ द्वारा भी समिति के लोगो को प्रसादी और आशीर्वाद दिया हमारा नर्मदापुरम वर्षो से गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करता है, इसी का उदाहरण देखने को मिला। इस दौरान वाहिद सेठ, फैज़ान उल हक़ , गुलाम मुस्तफ़ा, गुलाम।हैदर , मोहम्मद जावेद , मोहम्मद आमिर एवं पुलिस प्रशासन एव जिला प्रशासन के सिटी मजिस्ट्रेट श्री चिरामन , SDOP पराग सैनी, मोहन सारबान, थाना प्रभारी सौरभ पांडेय मौजूद रहे।