नर्मदापुरम / अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी के एन त्रिपाठी एवँ सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता की पदाधिकारी महिला विँग की कु. जयबाला निगम ने सँरक्षक के. एस. राजपूत अध्यक्ष अरुण दीक्षित, मो.अकरम खान, आशीष तिवारी , मो.आदिल फाजिली के मार्गदर्शन मे जूनियर स्टेट लेबल कुराश चैम्पियन शिप प्रतियोगिता से अशोक नगर ग्वालियर से नर्मदापुरम आने पर बस स्टैंड पर पुष्प मालाओँ द्वारा कोच वैशाली तिवारी को के एन त्रिपाठी ने पुष्प माला से स्वागत कर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। बाकी सभी विद्यार्थियों को जयबाला निगम, के. एन. त्रिपाठी ने माला पहनाकर स्वागत किया । इन विद्यार्थियों ने गोल्ड , सिल्वर मैडल जीत कर स्कूल व नर्मदापुरम का नाम रोशन किया। सिल्वर मैडल प्राप्त कु. शताक्षरी दीक्षित के पिता सतीश दीक्षित ने पुष्प माला से स्वागत किया। खिलाडी ध्रुव के पिताजी नवीन राजपूत ने कोच सहित सभी खिलाडियों का मुँह मीठा कर बधाइयां व शुभकामनाएं दी।