नर्मदापुरम / पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 08.07.2024 को अनुभाग इटारसी अंतर्गत थाना इटारसी पुलिस के द्वारा अप.क्र.460/24 धारा 303 (2) BNS में चोरी गए स्वराज कंपनी के माडल 855 ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 05-AJ-4382 कीमत 03 लाख रूपये का आरोपी पूरन परते पिता फागुलाल परते उम्र 30 साल निवासी चिचरीबडा शाहपुर बैतूल के कब्जे से बरामद किया गया । अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत थाना पचमढी पुलिस के द्वारा कलेक्टर की अध्यक्षता में नागद्वारी मेले के संबंध में मीटिंग ली गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बाद में सेशन हाउस के पीछे एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। एसडीएम द्वारा मेला समिति एवं टैक्स यूनियन यातायात पार्किंग आदि के संबंध में मीटिंग ली गई। अनुभाग सोहागपुर के अंतर्गत थाना सोहागपुर पुलिस के द्वारा गुमइंसान क्रं 43/21 कि गुमशुदा को ढूंढा गया व उसके पति के सुपुर्द किया । अनुभाग नर्मदापुरम के अंतर्गत थाना कोतवाली के गुम इंसान क्रमांक 37/24 में गुमशुदा को ढूंढा गया । जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 33 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 14,600/- का जुर्माना वसूला गया एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 15 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722