नर्मदापुरम / भगवान जगन्नाथ, भाई बलदाऊ और बहन बहन सुभद्रा के साथ ग्वालटोली पहुंची रथयात्रा का मंगलवार को नपाध्यक्ष नीतू यादव और पार्षदगणों ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा जगत के पालन हार भगवान जगन्नाथ के समक्ष हाथ जोड़कर जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ पार्षदगण वंदना चुटीले, सिमरन रैकवार, बिंदिया मांझी, रेखा यादव और नरेंद्र पटेल मौजूद थे। काली मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां उपस्थित महिलाओं से नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण के संरक्षण में सहयोगी बनें। महिलाओं को महिलाओं के लिए नगरपालिका में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।