नर्मदापुरम / नगर को साफ सुथरा और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथम पायदान पर लाने के लिए नगरपालिका द्वारा सतत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में शासन के निर्देश अनुसार जून से जुलाई माह में अलग-अलग सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे है। मंगलवार को थीमेटिक अभियान के तहत प्लाग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्लॉग रन स्वच्छता के अभियान में सहभागी बने और अपने शहर को स्वस्थ एवं सुंदर बनाए रखने में एक कदम आगे बढ़ाएं। प्लाग रन को नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं सभापति रिचा जितेंद्र तिवारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। प्लॉग रन अभियान नगर पालिका परिषद कार्यालय से होते हुए सतरस्ता, जय स्तंभ, सराफा चौक सेठानी घाट तक चली। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, सभापति रिचा जितेंद्र तिवारी सहित पार्षदगण और नागरिक उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722