नर्मदापुरम / थाना इटारसी के अप. क्र 463/24 धारा 303 (2), 62 भा. न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना के दौरान आज दिनांक 09/07/24 को आरोपी सुदामा पिता बसंत निवोले उम्र 19 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर हथेड़ा थाना खलिया जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है तथा 21 सीएम हेल्पलाईन की निराकरण की कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 09.07.2024 को अनुभाग इटारसी अंतर्गत थाना इटारसी पुलिस के द्वारा फरियादी मोहित पिता नंदकिशोर मेहरा उम्र 35 साल निवासी न्यास कालोनी इटारसी ने रिपोर्ट किया किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 08,09/07/24 की दरम्यानी रात में मेरी दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास करने की रिपोर्ट पर अप. क्र 463/24 धारा 303(2), 62 भा. न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना के दौरान आज दिनांक 09/07/24 को आरोपी सुदामा पिता बसंत निवोले उम्र 19 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर हथेड़ा थाना खलिया जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) को पकड़ने में सफलता क प्राप्त हुई है। अनुभाग नर्मदापुरम के अंतर्गत थाना देहात पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 330/24 धारा 137 (3) बीएनएस की अपृहता को दस्तयाब किया गया एवं गुम इंसान क्रमांक 73/24 को ढूंढा गया। जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 1900/- का जुर्माना वसूला गया एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 07 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722