इटारसी / सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर मंगलवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने आज केसला थाना के सामने प्रशासन के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ग्रामीण क्षेत्र में भोले वाले आदिवासियों को जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का विरोध किया। आंदोलनकारी भाजपा पदाधिकारियों की मांग है कि केसला विकासखंड के ग्राम सुखतवा और केसला में एक समुदाय विशेष के आवासों के वैधानिक दस्तावेजों की जांच एवं सत्यापन अविलंब किया जाए। केसला विकासखंड के ग्राम सुखतवा एवं केसला में उक्त समुदाय को शासन अथवा पंचायत द्वारा आवंटित आवासीय पट्टों की जांच करते हुए उनकी पात्रता की जांच की जाए। उक्त पट्टे तत्काल निरस्त किए जाएं, इस समुदाय के बीपीएल कार्डों की वैधानिक जांच की जाए। केसला विकासखंड में सड़कों के किनारे और सुखतवा में संचालित मीट की अवैध दुकानें तत्काल हटाई जाएं। केसला थाने के अंतर्गत निवासरत उक्त समुदाय के असामाजिक तत्वों के पुलिस रिकार्ड के आधार पर इनके विरुद्ध कठोर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाई अविलंब की जाए। ग्राम केसला, सुखतवा, भरगदा एवं अन्य स्थानों पर समुदाय विशेष द्वारा अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि एवं संपत्ति को अविलंब अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। भाजपा नेता शैलेंद्र दीक्षित ने बताया कि केसला ब्लॉक में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा धर्मांतरण कराने, सरकारी जमीनों के साथ आदिवासियों की जमीनों पर अवैध कब्जा, गुंडागर्दी करने के बढ़ते मामलों को देखते हुये सर्व हिन्दू समाज एवं भाजपा सगठन द्वारा केसला थाने में धरना दिया गया।भाजपा संगठन पदाधिकारियों ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाये। मंच से भाजपा सगठन पदाधिकारियों ने कहा कि केसला को पाकिस्तान नही बनने देंगे। प्रशासन के खिलाफ भाजपा नेताओं एवं सर्व हिन्दू समाज के लोगो ने जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम टी प्रतीक राव को एक ज्ञापन भी दिया। नेताओ ने प्रशासन को चेताया भी की अगर इस ज्ञापन पर गंभीरता से कार्यवाही नही की जाती है, तो बड़े स्तर पर भाजपा आंदोलन भी करेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित, मृगेंद्र सिंह मंडलोई, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, संदेश पुरोहित भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी, राजा तिवारी शिवकिशोर रावत, अनिल बुंदेला, केसला जनपद अध्यक्ष गंगाराम कमले, जोगिंदर सिंह, आशुतोष शरण तिवारी, राजेश तिवारी, अजय बाजपेई, रामकिशोर यादव, अजय साहू, सुनिलबाबा ठाकुर, कन्हैया सराठे, आदित्य मैंना, अभिनव शर्मा, अनंत वर्मा, राजू अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722