नर्मदापुरम / शहर के समीपस्थ सोहागपुर थाना के जामुनिया निवासी एक युवक को यूपी की बालू कंपनी झूठे केस में फंसा रही है। युवक को 90 लाख के गबन के आरोप पर पिता, पुत्र और बहू पर झूठ केस दर्ज कराया । इस मामले में युवक के पिता का कहना है कि मेरे और मेरे पुत्र और बहू पर झूठा केस कराया है। मैं योगी जी से न्याय और सुरक्षा की मांग करता हूं, क्योंकि मेरे साथ कुछ भी घटना हो सकती है। युवक जो कंपनी में कैशियर था कपिल उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर झूठा आरोप लगाया है। मैं मनोज अग्रवाल और विकास दुबे को चार्ज देकर आया था। इसके बाद मुझे फोन करके बुलाया कि तुम्हें दूसरा काम देंगे और उसके बाद मुझे नहीं आने दिया और मेरे पिताजी को भी 45 दिन इन्होंने जेल में रखा। मैंने कोई गलत नहीं किया है । सोहेल सिद्दीकी और एस एस आई ए ऐश खान झूठा फंसाने का प्रयास कर रहे हैं और मेरी पिताजी मुझे और मेरी पत्नी पर केस दर्ज कर अब मेरी माता जी को भी झूठ केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं । कपिल का कहना है कि इन्होंने खनन मामले को शुगर मिल का नाम दिया है। मैं योगी सरकार से गुहार लगाता हूं कि इस पूरे मामले की जांच की जाए। प्रताडऩा से परेशान होने पर कलेक्टर और एसपी आवेदन सौंपा था । सुधा मेहरा पति राजकुमार मेहरा ने इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लेकर अवगत कराया।
*मकान की कुर्की की भी धमकी*
सुधा मेहरा पति राजकुमार मेहरा क्या कहना है की उनका पुत्र कपिल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ओबरा में बालू कंपनी में कैशियर था। उस पर 90 लाख के गबन की झूठी रिपोर्ट कराई गई । अभी आए दिन उनके पति पुत्र बहू और उन्हें धमकी दे रहे हैं मकान कुर्क करने की भी उन्हें धमकी मिल रही है। सुधा का कहना है इसमें सोनभद्र ओबरा के एस आई मोहम्मद ऐश खान और बालू रेत माफिया सोहेल सिद्दीकी भोपाल निवासी दोनों मिलकर परिवार को पीडि़त कर रहे है, परेशान कर रहे हैं, अब मुझे भी झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं।