नर्मदापुरम / एसपीएम में आज स्वच्छता पखवाड़े 24 के तहत, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर एसपीएम पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एवं एकीकृत माध्यमिक शाला, नर्मदापुरम शासकीय एसपीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पीएम श्री नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में सभी स्थानों पर साफ सफाई और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उप महाप्रबंधक मोहित राम कोर्राम, प्रबंधक मानव संसाधन सुभाष कुमार एवं सभी सदस्य शक्ति सिंह मरकाम, मनीष अग्रवाल, प्रमोद कुमार दुबे, सुरक्षा सलाहकार सतीश कुमार गौर, सुश्री सुनीता सिंह सहित महाविद्यालय एवं समस्त स्कूलों के प्रबंधन के कई सदस्य लोग उपस्थित थे। प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदा पुरम के द्वारा इस प्रकार के और कई आयोजन किया जा रहे हैं, जिससे कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके।