नर्मदापुरम / स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत माय भारत पोर्टल (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के माध्यम से नर्मदा महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि जिसका उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और समाज में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है । यह अभियान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है । यह कार्यक्रम राष्टीय सेवा योजना आधिकारी सुनील कुमार दिवाकर की उपस्थिति में हुआ। एनएसएस बच्चो के साथ साथ माय भारत के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वही जन अभियान परिषद की ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी से सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा स्वयं सेवक साहिल तिलोटिया ने बताया कि सर्वप्रथम जासलपुर ग्राम में स्वच्छता की रैली, शपथ , श्रमदान कार्यक्रम किया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम, रैली और समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है। वही कार्यक्रम में कुमकुम दुबे, प्रीत गौर, प्रशांत मेहरा, अमन मेहरा, जुगल किशोर, सचिन, भजन भल्लावी, गुरवेश उईके , रचित तिलोटिया, सुजीत पाटनकर, अशीष पाटनकर, प्रीत गौर व अन्य छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722