नर्मदापुरम / अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ राम जी बाबा स्थल के पास पर्यटन धर्मशाला में किया गया। दोपहर 2:00 बजे कलश स्थापना के साथ माता लक्ष्मी एवं अग्रसेन महाराज के चित्र का विधि विधान से पूजन किया गया। इसमें समाज के सभी अग्र बंधु एवं बहने उपस्थित हुए। दोपहर 3:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमंग अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री राम अग्रवाल , डाइटिशियन नीतू मित्तल, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश गुप्ता एवं मनीष गुप्ता द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया। इसके साथ ही बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की घनत्व का चेकअप भी किया गया। इस अवसर पर 356 मरीज का चेकअप किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का उद्घाटन किया गया। जिसमें समाज के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव नरेंद्र गोयल, दिनेश गोयल उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, महेंद्र अग्रवाल, संरक्षक नूतन अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजक भारती अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी, अनीता गुप्ता, संभागीय संयोजक जिला मंत्री नीतू मित्तल, नगर अध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल, सचिव रीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, नगर सलाहकार आशा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, अमितेश शिवदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, एसएन अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि। अग्रवाल समाज के भाई बहनों का निशुल्क कैंप लगाने में भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए। न्यूट्रीशन सप्ताह होने के कारण एवं आज world heart day के उपलक्ष में स्वास्थ्य शिविर की उपयोगिता सिद्ध हुई। जिसमें सभी चिकित्सकों का भरपूर योगदान मिला। कार्यक्रम संयोजक भारती अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज परिवार के लोग हमारे समाज के डॉक्टरो की समर्पित भावना से योगदान के लिए तहे दिल से आभारी रहेंगे आगे भी आप इसी प्रकार की सामाजिक सेवा करते रहेंगे। समाज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722