नर्मदापुरम / 13 एमपी बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल नर्मदापुरम के होनहार एनसीसी केडेट्स अनुकल्प रिछारिया, हितेश यादव और 5 एमपी बटालियन की सिद्धि सिंह भोपाल में 30 अगस्त से 9 अक्टूबर तक आयोजित आरडीसी कल्चरल कैंप में शामिल होंगे। तीनों का चयन म्यूजिक एवम ग्रुप डांस में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर संस्था डायरेक्टर डा. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, सेकेंड अफसर एएनओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव और स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।