नर्मदापुरम / शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा गोदग्राम डोंगरवाड़ा में एक दिवसीय दिवा कैंप महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, श्रीमती अनीता त्रिपाठी एवं गोद ग्राम प्रभारी श्रीमती नीलम चौधरी सहयोग से लगाया गया। दिवा कैंप में महाविद्यालय की लगभग 55 छात्राओं को प्रातः 9:30 बजे गोदग्राम डोंगरवाड़ा के नर्मदा आश्रम पहुंच कर सर्वप्रथम आश्रम परिसर की साफ सफाई की गई।
तत्पश्चात दिवा कैंप का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। नर्मदा आश्रम के बाबा प्रसाद दास समाजसेवी गोदग्राम समिति के सदस्य श्रीमती कृष्णा बाई, चंद्रिका एवं यशोदा बाई ने मंच पर अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की। बाबा प्रसाद दास ने छात्रों कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विगत वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा निरंतर विविध गतिविधि एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण से निश्चित ही ग्राम में बदलाव आया है और समाज से सेवा के माध्यम से ही छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास संभव है। गोदग्राम ग्राम प्रभारी श्रीमती नीलम चौधरी द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई एवं इस सत्र में ग्राम की महिलाओं के रुचि अनुसार मेहंदी एवं पार्लर का 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण ग्राम की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदान किया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, प्रधानाचार्य एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आश्रम से लेकर माध्यमिक शाला तक स्वच्छता नशा मुक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली आयोजित की गई एवं शाला के विद्यार्थियों को बिस्किट का वितरण किया गया।
ग्राम के सरपंच माखन कीर द्वारा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति संबंधी शपथ समस्त ग्राम वासियों को दिलाई गई एवं पोस्टर एवं नारे के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता नशा मुक्ति एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया एवं ग्राम स्वच्छता संबंधी सर्वे छात्राओं द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा शाला, मंदिर एवं सड़क के आसपास की सफाई कर जिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरे का निस्तारण किया गया। एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत ग्राम वासियों एवं आश्रम क सदस्यों को औषधीय एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रफीक अली, डॉ. अनिल रजक, ग्राम सचिव, गोदग्राम समिति के सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाला स्टाफ एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि का विशेष योगदान रहा। स्वच्छता कैंपस एम्बेसडर प्रेरणा पाल एवं मुस्कान सोलंकी के साथ-साथ संजना नायर, लक्ष्मी सूर्यवंशी, दुर्गा सूर्यवंशी, दीपिका, निशा, डॉली पवार, शारदा, रिया मेहरा, मुस्कान, अनीता, मीरा आदि छात्राओं का भी विशेष योगदान रहा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722