नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/श्री तिरुपति बालाजी के प्रसाद में अशुद्ध तत्वों की मिलावट सनातन धर्म पर घोर आघात हैं …..
श्री तिरुपति बालाजी भगवान श्री वेंकटेश स्वामी के प्रसाद में अशुद्ध तत्वों की मिलावट से समस्त सनातन धर्मियों की आस्था एवं श्रद्धा पर विधर्मियों द्वारा कठोर आघात किया गया है।
जिसके विरोध स्वरूप इटारसी में जागरूक सनातनियों के साथ चल समारोह निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर श्री रामकृष्ण रामानुजदास जी महाराज सहित जागरूक सनातनी उपास्थित रहें।
#TirumalaTemple
#TirupatiPrasadam
#TirupatiLadduControversy