नर्मदापुरम / भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में नगरपालिका विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही। नपाध्यक्ष और नगरपािलका की टीम द्वारा 30 सितंबर को नगर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर स्वच्छता का महत्व समझाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव नगर के आईटीआई स्थित कैरियर कांवेंट स्कूल, बाबई रोड पर स्थित कैंपियन स्कूल पहुंची। वहां उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान महत्व बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। आसपास स्वच्छता बनाए रखने से बीमारियां हमसे कोसों दूर रहती है। उन्होंने बच्चों को बताया कि नगरपालिका स्वच्छता को लेकर बेहद सजग है। नपा द्वारा घर-घर कचरा लेने के लिए वाहन चला रही है आप सभी उसी में कचरा डालें तथा अपने माता पिता और आस पड़ोस के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। सूखा कचरा और गीला कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन में रखें। घरों के आसपास, स्कूल व क्लास रूम में किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। प्लास्टिक और पालिथिन का उपयोग करते हैं तो उसे तुरंत बंद कर दें। आप और हम सब मिलकर नर्मदापुरम् नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रण लें और भारत का नंबर वन शहर बनाएं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने नागरिकों से कहा कि नर्मदापुरम नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाएं तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। शहर आपका अपना है इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
इस अवसर पर कैरियर स्कूल की प्राचार्य स्रेहा गौर, कैंपियन स्कूल की प्राचार्य नीलू सेठ, नपा से स्वच्छता नोडल अधिकारी उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी, आईईसी की टीम, प्रशांत अवस्थी, सतीष यादव, विशाल शर्मा सहित स्कूली बच्चे और शिक्षक उपस्थित थे। पर शहर की दूसरी तस्वीर कुछ और बयां करती है जब प्रशासन के अधिकारी के निवास कमिश्नर बंगले के सामने ही कचरा पड़ा रहता है, आनंद नगर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने भी कचरे का ढेर लगा रहता जो शाम तक नहीं उठता है, उसके साथ-साथ शहर के अन्य जगह भी कचरा पड़ा रहता है। फिर सफाई की दुहाई देना समझ से परे है। अब जब कचरा गाड़ी प्रत्येक वार्ड में आ रही है तो यह कचरा कौन डाल रहा है उसे पर भी नगर पालिका को चालानी कार्रवाई करना पड़ेगा, जिससे कचरा डालने वाला अगली बार कचरा नहीं डाले।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722