इटारसी / तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के तत्वाधान में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के आठवें दिन अग्रवाल भवन इटारसी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विचित्र वेशभूषा आयोजित की गई। जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, इन प्रस्तुतियों को देख अग्रवाल भवन में उपस्थित सभी समाज की माता बहनों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संयोजक श्रुति राकेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय इन कार्यक्रमों में पहले दिन 80 प्रस्तुतियां हुई। जिसमें नृत्य एवं विचित्र वेशभूषा शामिल थी। बच्चों ने इसमें बढ़ चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका इटारसी की सीएमओ रितु मेहरा रही। जिन्होंने भगवान अग्रसेन का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज भी वर्ग 3 और 4 की नृत्य और विचित्र वेशभूषा आयोजित की जाएगी। वही 2 अक्टूबर को महाराज श्री अग्रसेन महाराज का पूजन तथा कुलदेवी माता महालक्ष्मी मैया की यज्ञ हवन एवं प्रसादी वितरण और इसी के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य जयंती समारोह आयोजित होगा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722