नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में पूर्व में कार्यरत श्रीमती शोभा रानी पंप अटेंडेंट का संस्था प्रमुख डॉ. श्रीमती कामिनी जैन द्वारा शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि वृद्धजन परंपराओं कहानियां और सांस्कृतिक ज्ञान को साझा करते हैं जो हमें अपने इतिहास को समझने में सहायक होते हैं। साथ ही यह पीढि़यों के बीच मजबूत बंधन बन सकते हैं। इसलिए वे हमारे मार्गदर्शक की तरह है और हमारे जीवन का एक विशेष हिस्सा है। श्रीमती शोभा रानी ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को मार्गदर्शित किया कि आप जिस महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वह स्वयं में एक गौरव का विषय है । उन्होंने बताया कि वे इस महाविद्यालय में पूर्व में कार्यरत रही और पारिवारिक वातावरण में रहकर अपनी सेवाएं पूर्ण की। इस अवसर पर डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. रागिनी सिकरवार एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ ने उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722