नर्मदापुरम / आज दिनांक 1/10/2024 दिन मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय नर्मदापुरम में थाना कोतवाली व थाना देहात की शांति समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन आगामी त्योहारों के मद्देनजर किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पराग सैनी द्वारा की गई। बैठक में आगामी त्यौहार पितृ मोक्ष अमावस्या, नवरात्र, मूर्ति स्थापना, मूर्ति विसर्जन, गरबा आयोजन, रामलीला आयोजन, धनतेरस, दीपावली, अमावस्या/ पूर्णिमा स्नान आदि राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा की गई तथा सभी ने सहमति प्रदान की, बैठक में DJ संचालकों को आवश्यक हिदायत दी गई तथा गरबा आयोजको को कार्यक्रम की पूर्व सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक धर्म प्रमुख पार्षदगण शामिल हुए। बैठक में तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडे, थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान, नगर पालिका तथा MPEB से अधिकारी सम्मिलित मौजूद रहे।