नर्मदापुरम / आर्ट एग्जिबिशन एक शानदार अवसर है प्रतिभा की स्पष्ट प्रस्तुति, कलाकारों का अपने दर्शकों को संदेश, जागरूकता बढ़ाने व एक नया विचार साझा करने का अवसर देती हैं। इस प्रदर्शनी को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यालय अध्यनरत बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है। कला भावनाओं को अनोखे ढंग से व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम प्रदान करने हेतु स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 21/12/24 शनिवार को वार्षिक इवेंट ‘क्षितिज’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए 700 उत्कृष्ट पेंटिंग्स बनाई तथा 250 आकर्षक वॉल हैंगिंग्स प्रदर्शित किए साथ ही स्कूल के प्रत्येक स्थान को बच्चों ने अपने हाथ से बनी हुई कलाकृतियों से बड़े ही आकर्षक रूप में सजाया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि लोकसभा सदस्य दर्शन सिंह चौधरी, अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबिता राठौर रहे। चेयरमैन संज्ञा शिक्षा, समाज कल्याण समिति के चेयरमैन पी. के. चटर्जी एवं डायरेक्टर श्रीमती प्रोनोती चटर्जी उपस्थित रहीं। तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि शासकीय होम साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन, जिला यूथ एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर सुश्री उमा पटेल एवं अध्यक्ष नर्मदापुरम मठ मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. गोपाल प्रसाद खड्डर रहे। अतिथियों ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा दिखाई गई रचनात्मकता और अभिव्यक्ति बेहद सराहनीय है। यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे स्कूलों के छात्र न केवल वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों को समझते है बल्कि अपने कला के माध्यम से उसका सजीव चित्रण भी करते है। विद्यालय ने छात्रों को अपनी कलात्मक क्षमताओं का पता लगाने और अपने विचारों को प्रभावशाली कला रूपों में लाने के लिए एक मंच दिया प्रदान किया है। इस प्रदर्शनी ने न बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया है बल्कि इन बाल कलाकारों की रचनात्मकता और संजीदगी भरी सोच को भी बढ़ावा दिया है। स्प्रिंगडेल्स स्पेक्ट्रम के अंतर्गत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जैसे- बाल मेला, वॉल हैंगिंग प्रतियोगिता, सोलो डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता, सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फ्लावर डेकोरेशन प्रतियोगिता, कविता पाठ, मंत्र पाठ प्रतियोगिता आदि। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में नर्मदापुरम के सम्माननीय जन शामिल थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदा किया गया। निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों का प्रिय बाल मेला रहा। इसमें बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए। कविता पाठ, मंत्र पाठ प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी मधुर जादुई आवाज, स्पष्ट उच्चारण, भाव भंगिमा से सभी के हृदय मे अपना स्थान बना लिया। कार्यक्रम में संपूर्ण शाला परिवार उपस्थित रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722