नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नर्मदापुरम की शाखा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि ठंड बहुत है इसलिये हम सब मिलकर स्लम एरिया में जाकर ऊनी कपड़े प्रदान करेगें। स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को विशेष जरूररत होती है । मंच की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने कहा कि हमारी प्रत्येक संस्था प्रतिवर्ष यह कार्य अवश्य करती है। ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। बैठक में अध्यक्ष नीरजा फौजदार, महामंत्री अनीता अरुण जैन, कार्याध्यक्ष रेखा गोयल, उपाध्यक्ष अंजना गोयल, उपाध्यक्ष जयंती जैन, कोषाध्यक्ष रीना रत्नेश जैन, सलाहकार अनीता आर एल जैन, शारदा जैन, सांस्कृतिक संयोजक मोनिषा जैन, रीना रीतेश जैन, उपसलाहकार रीति जैन भावना जैन, उषा गुप्ता आदि उपस्थित थी। अंत में अंजना गोयल एंव रीति जैन ने आभार माना।