नर्मदापुरम / उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में 23 दिसंबर 2024 से ई प्रवेश (सत्र 2025-26) प्रक्रिया के पूर्व तीन चरणों में प्रथम चरण की शुरुआत की गई। प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश हेतु प्रेरित किया जाएगा, साथ ही महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कैरियर की जानकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पम्पलेट तथा पीपीटी के माध्यम से नवीन प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, पंचायत सचिव, भूतपूर्व विद्यार्थियों, वर्तमान प्रवेश छात्राएं, महिला बाल विकास कार्यकर्ता तथा सामुदायिक समूहों का भी सहयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए फीडवेक फार्म बनाया गया है जिसमें उनसे सुझाव भी मांगे गये है। अभी तक 3 हायर सेकण्ड्री स्कूल बाबई, सेमरी हरचंद, नर्मदापुरम ने महाविद्यालय में भ्रमण किया है। डॉ. जैन ने बताया कि कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु टीम मनाई गई है जो उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इस कार्य को संपादित कर रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण में विभिन्न कार्यक्रम स्कूल कॉलेज कनेक्ट कार्यक्रम सोशल मीडिया अभियान कैरियर काउंसलिंग अगला कदम आपकी भविष्य की ओर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ नवीन प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत करना विभिन्न आर्थिक सहायता आदि अनेक कार्यक्रम संचालित कर विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722