नर्मदापुरम / शहर के कोठी बाजार स्थित हैप्पी मैरिज गार्डन में जिला स्तरीय गुर्जर ब्राह्मण समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान ऋषि गौतम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई । इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । समाज के जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उज्जैन और देवास से पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी, अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी, पंडित प्रमोद व्यास अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ के राष्ट्रीय महासचिव , महामंत्री पंडित सुबोध शर्मा, पंडित सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष देवास, श्री व्यास , ओम प्रकाश शर्मा, संतोष , संजय , प्रभु दयाल, श्री तिवारी , मुकेश तिवारी, अनुज जोशी , प्रफुल्ल तिवारी , संजय शर्मा, आरके व्यास, सुदेश, शिवनारायण सहित अन्य विशिष्टजन शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति अधिकारी आर के व्यास ने की ।
*धर्म को बचाने का काम ब्राह्मण ने किया- माया त्रिवेदी*
कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी ने मंच से कहा कि हम गौतम ऋषि के वंशज हैं। धर्म केवल ब्राह्मण ही सिखा सकता है। वेदों को जलाया गया। लेकिन उन्हें कंठस्थ करने का काम ब्राह्मणों ने किया ताकि हमसे कोई कुछ छीन ना सके । धर्म को बचाने का काम ब्राह्मण ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों के अंदर ब्राह्मणों की स्थिति क्या है आप सब जानते हैं। केवल ब्राह्मण ही धर्म की रक्षा कर सकता है ।
*शहर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के भवन के लिए दी राशि*
कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज का भवन बनाने के लिए राशि देने सामाजिक लोगों ने पहल की । इसको लेकर कुछ लोगों ने मौके पर ही राशि दान भी की। अब नर्मदा पुरम में भी गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का भवन बनाया जाएगा । इसके लिए राशि एकत्रित की जाएगी । स्वेच्छा से सभी इस भवन के लिए राशि दान कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान परिचय सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सम्मेलन में समाज के लोगों ने चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई। इस मौके पर अनेक विशिष्ट जन और सामाजिक लोग शामिल हुए।