नर्मदापुरम / लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के अनुसार नर्मदापुरम संभाग का अनुगूंज कार्यक्रम 10 जनवरी को शासकीय एस एन जी स्कूल में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग ने विभिन्न समितियो के प्रभारियों की बैठक ली तथा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के कोरियोग्राफरों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। श्रीमती दुबे ने बताया कि विगत वर्षों में तीन सफल अनुगूंज कार्यक्रम आयोजित किए गए, यह चौथा अनुगूंज कार्यक्रम है। जिसमें समूह गान, नॉटय मंचन , समूह नृत्य, कला विधा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अनुगूंज कार्यक्रम का मंच विद्यार्थियों को अपनी कला कौशल अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। सभी समितियो के प्रभारी अपनी जवाबदारियों का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए । साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया बैठक मे उप संचालक श्रीमती ज्योति प्रहलादी, सहायक संचालक इन्दू बचले, रत्ना जैन, डीपीसी राजेश जायसवाल, प्राचार्य साधना बिल्थरिया , संदीप शुक्ला, बी पी पठारिया, संदीपन नीखर, विक्रम नरवरिया, राजेश शर्मा, कीर्ति शिवपुरिया, अनुपमा राय, कोरियोग्राफर, विभिन्न समिति के सदस्य उपस्थित रहे।