नर्मदापुरम / नगर के गौरव बाल कथावाचक मानस सुमन सदभव तिवारी प्रयागराज कुंभ में भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे। सदभव की भागवत प्रयागराज में 13 से 19 जनवरी तक भक्ति वेदांत नगर काशी, लोवर संगम मार्ग त्रिवेणी चौराहा सेक्टर 20 में होगी। प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगे। ज्ञात रहे कि सदभव जिले के आरी ग्राम के मूल निवासी हैं और नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय समेरिटंस के छात्र रहे हैं। वे बाल्यकाल से ही भागवत, रामकथा कर रहे हैं और अभी तक कई आयोजन कर चुके हैं। प्रयागराज में भागवत कथा का होना समूचे नगर के लिए गौरव का विषय है।