नर्मदापुरम / शहर में मोटर साइकिल में मॉडिफाइ साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा पिछले दिनों अभियान चला कर चालानी कार्यवाही कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय द्वारा उक्त प्रकार की मोटर साइकिलों पर भारी जुर्माना लगाया गया था। न्यायालय द्वारा वाहन जुर्माना उपरांत छोड़ा गया था, किंतु अवैधानिक साइलेंसर जप्त रखे गए थे। न्यायालय के आदेश पालन में उक्त जप्तशुदा साइलेंसर का नष्टीकरण यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा कल दिनांक 09- 01- 25 को टैक्सी स्टैंड पर दोपहर 1.45 बजे किया जायेगा । यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पहली बार की जा रही हैं।