नर्मदापुरम / नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नर्मदापुरम के तत्वावधान में आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अग्निहोत्री गार्डन फेस – 2 में आयोजित होने वाली स्वर्गीय आंनद सोलंकी मेमोरियल संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप नर्मदा रत्न 2025 के विजेताओं को देने वाली चमचमाती व आकर्षक ट्राफियों का अनावरण गुरुवार को किया गया। ट्राफी का अनावरण नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष व पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया व बॉडी बिल्डरों की विशेष उपस्थिति में किया गया। नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि संभागीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में नर्मदापुरम संभाग के 50 से अधिक बॉडी बिल्डर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में मास्टर्स व मैन फिजिक कैटेगरी की चैंपियनशिप भी होगी। चैंपियनशिप में विजेताओं को चमचमाती ट्राफियां व नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नर्मदा रत्न 2025 चुना जाएगा। साथ ही बेस्ट पोजर , बेस्ट इम्प्रूव बॉडी , बेस्ट मस्कुलर मैन का विशेष खिताब भी दिया जाएगा। नर्मदापुरम में बॉडी बिल्डिंग आयोजन का यह 25 वां वर्ष है इसीलिए प्रतियोगिता को सिल्वर जुबली के रूप में आयोजित कर रहे है। ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत , नंदकिशोर यादव , प्रकाश शिवहरे , दीपक हेमनानी , अनिल दुबे , अनिल आर्य , मिस्टर एमपी रहे शहनवाज अली , मिर्जा जमाल , धावक केएन त्रिपाठी , लक्ष्मण बैस , जितेंद्र सिंह राठौड़ , हरि शर्मा , आशीष दीक्षित , मुकेश राठौड़ , गौरव नायक , बाबूलाल धुर्वे , कमलराव चव्हाण , सौरभ मेहरा , अखिलेश निगम , शशिकांत तिवारी , हरि सेवरिया , देवेंद्र राठौर , महेंद्र मेषकर सहित शहर के बॉडी बिल्डर्स व पत्रकारगण और आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722