नर्मदापुरम / शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आज दिनांक 09.01.2025 दिन गुरुवार को कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत एमपी ऑनलाइन के संभागीय अधिकारी आशीष मिश्रा एवं एमपी ऑनलाइन संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लगभग 20 कियोस्क संचालकों एवं जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यों ने सहभागिता की। प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले वर्ष संपूर्ण जिले में प्रथम वर्ष के प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। इसलिए पिछले वर्ष की कॉलेज चलो अभियान में जो हमारे स्तर पर कमियां हुई उन्हें पूरा करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। पिछले वर्ष अभिभावकों और एमपी ऑनलाइन संचालकों से संपर्क नहीं हो पाया था। इस वर्ष उनसे संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। प्राचार्य ने मध्य प्रदेश शासन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष उचित समय पर इस अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही उन्होंने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। एम.पी. ऑनलाईन संभागीय अधिकारी आशीष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान में लगभग 500 कियोस्क सेंटर कार्य कर रहे है जो प्रवेष प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे। उनके द्वारा कस्टमर केयर नंबर की जानकारी भी दी गई इससे कोई भी छात्रा प्रवेश संबंधित समस्या की जानकारी दे सकती है। उन्होने आईएसएमएस पर कालेज रेजिस्ट्रेशन की भी जानकारी दी गई। कियोस्क सेंटरो का वाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया गया जिसमें भविष्य में प्रवेश संबंधी जानकारी दी जायेगी। इस अभियान के अंतर्गत डॉ. भूपेंद्र चौकसे से पंच, सरपंच एवं सचिव की सूची प्राप्त कर उनसे संपर्क किया जा रहा है। साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी ललित डहेरिया से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूची मोबाइल नंबर सहित प्राप्त की जा रही है। साथ ही वरिष्ठ एवं भूतपूर्व छात्राओं द्वारा भी इस अभियान में सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने कॉलेज चलो अभियान के चरणों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय में चलने वाले व्यावसायिक मेजर माइनर ओपन इलेक्टिव एवं स्वामी पाठ्यक्रम और उनके प्रवेश शुल्क की जानकारी दी। अभियान के सदस्य डॉ. संगीता अहिरवार ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विषय समूह की जानकारी एवं प्रवेश शुल्क की हार्ड कॉपी प्रदान की गई। जिससे विभिन्न महाविद्यालय से पधारे प्राचार्यों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा भविष्य में उनके महाविद्यालय में भी इस तरह की बैठक आयोजित की जावेगी ऐसा आश्वासन दिया। डॉ. संगीता अहिरवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में प्रवेश प्रक्रिया में एमपी ऑनलाइन से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722