सिवनी मालवा / पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में 9 जनवरी 2025 एवं 10 जनवरी 2025 को बेगलेस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राएं बस्ते के बोझ से मुक्त होकर बड़े उल्लास और उमंग से शाला में उपस्थित हुई। प्रार्थना सभा और योग के पश्चात संस्था के प्राचार्य श्याम सिंह रघुवंशी के द्वारा कक्षा शिक्षकों को सामग्री किट प्रदान की गई। शिक्षकों ने छात्राओं को कक्षाओं में मंडल के रूप में बिठाया। छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी की अवधारणाओ का ज्ञान खेल मॉडल चित्र द्वारा सहज और सरलता से समझा और अवधारणाओं का ज्ञान विकसित किया। छात्राओं के बस्ते का बोझ कम होने का उत्साह देखते हुए संस्था प्राचार्य श्याम सिंह रघुवंशी, प्रधान पाठक प्रमिला अत्रे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का स्टाफ द्वारा छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसी कड़ी में आगामी दिवस में कक्षा 9वी एवं 11वीं की कक्षाओं में बेगलेस दिवस का आयोजन किया जाएगा। बेगलेस दिवस आयोजन को विधिवत संचालन करने में प्रभारी शिक्षक कमलेश दुबे के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।