सिवनी मालवा / विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट स्पर्धा के कुचबंदिया कॉलोनी खरार मार्ग पर आयोजित हुआ। क्रिकेट मैच भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष रोहित कुचबंदिया ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. श्री बाबू सरताज सिंह के तत्वधाम में विशाल इनामी क्रिकेट टेनिस बाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का समापन हुआ। फाइनल मैच में सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आपको बता दें शहर सिवनी मालवा में 25 व क्रिकेट टूर्नामेंट रहा सफलता पूर्वक रोहित के अथक प्रयास से दर्शकों ने खिलाड़ियों के साथ साथ रोहित कुचबंदिया को सफल टूर्नामेंट की बधाई दी। साथ ही अतिथियों ने रोहित का माला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी। अतिथियों के साथ साथ दशकों को भावुक होकर आभार व्यक्त किया। रोहित ने आभार के दौरान कहा मुझे प्रेरणा आप सब से मिलती है, आप सब मुझे प्रेरित करते हैं। इस लिए मैं एक कार्यकर्ता के रूप में कार्यक्रम को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ता और तो ओर मेरे पिता जी की प्रेरणा ही मुझे मजबूती प्रदान करती है एवं परिवार का भरपूर योगदान मिलता है। 23 फरवरी को विशाल इनामी आम दंगल की घोषणा भी की। रोहित ने कहा सिवनी मालवा में खेल प्रकोष्ठ से युवा दूर होते जा रहे हैं खेल में कोई रुचि नजर नहीं आ रही है। इस दौरान सोचा कि अब युवाओं के लिए अपना योगदान देने में कोई संकोच नहीं करूंगा न रुखूंगा। प्रत्येक युवा के लिए ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत करूंगा। जिससे युवाओं में उत्साह नजर आए और खेल खुद से प्रेरणा ले जैसे कि क्रिकेट व कुश्ती, कबड्डी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे तो जरूर सिवनी मालवा का नाम रोशन होगा और एक न एक युवा ओलंपिक में प्रवेश करेगा। इस दौरान रोहित ने कहा 23 फरवरी को विशाल इनामी आम दंगल कुश्ती का आयोजन किया जाएगा।
*सेमी फाइनल मैच इस तरह रहे*
सतवास इलेवन वर्सेस पिपरिया, खातेगांव इलेवन वर्सेस राहुल इलेवन, जिसमें प्रथम मैच खातेगांव वर्सेस राहुल इलेवन के बीच मैच खेला गया। राहुल इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी कर 71 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें खातेगांव ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला सेमी फाइनल पिपरिया वर्सेस सतवास के बीच मुकाबला हुआ। सतवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 59 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें पिपरिया ने 54 रन ही बना पाई और सतवास इलेवन ने जीत दर्ज कर फाइनल मैच में शामिल हुए । फाइनल मैच खातेगांव वर्सेस सतवास के बीच खेला गया। सतवास ने टॉस जीतकर 75 रन का लक्ष्य रखा 8 ओवर में खातेगांव 52 रन पर ही ढेर हुई और सतवास ने फाइनल मैच में अपना परचम लहराया। भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष रोहित कुचबंदिया के नेतृत्व में अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, भाजपा नेता संतोष पारिक, समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह पाल काका जी, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जैकी सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह जैन, भाजपा नेता विजय कुचबंदिया, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, भाजपा नेता दीपक पालीवाल, बाबा कलोसिया, नारायण सिंह बाबरिया, नरेश चंद्र कलवानी, अंकुर कलवानी, भाजपा नेता डॉ. विशाल सिंह बघैल, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह मंडलोई, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण सिंह पटेल, भाजपा नेता लाल सिंह सोलंकी, सुनील साध, सज्जन सिंह पटेल, समाज सेवी प्रवीण, समाज सेवी अतुल शर्मा, युवा नेता मुकेश रघुवंशी, युवा नेता प्रमोद पटेल, युवा नेता रोहित मंडलोई, कन्हैया बाथव, भाजपा नेता संदीप तंवर, नितिन सोनी , सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके का भव्य स्वागत किया। फाइनल मैच सतवास की झोली में फाइनल जीत का जश्न मनाया। सतवास इलेवन व उप विजेता खातेगांव इलेवन रही। दुर्गा कुचबंदिया, विक्रम कुचबंदिया, धर्मराज कुचबंदिया, पूनम चंद कुचबंदिया, भोलू पहलवान, राहुल कुचबंदिया, शिवम् विश्वजीत, सागर विशाल, राजकुमार, बबलू निलेश संकत, करण, नैतिक, कृष्ण मालवीय, अनिल लोवंशी, पंचारिया मासाब, विजेंद्र रघुवंशी, लक्की राठौर, अभिषेक, जितेंद्र मालवीय, मोना एवं समस्त मित्र गण मौजूद रहे।