नर्मदापुरम / राज्य शिक्षक संघ की महिला अध्यक्ष सुषमा मौर्य ने बताया कि जिले के एक मात्र ट्राइबल ब्लॉक केसला के प्राथमिक शिक्षको के उच्च पद प्रभार के आदेश हुए 5 माह बीत चुके है। परंतु आज दिनांक तक कईयों बार संघठन के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देने निवेदन करने एवं बार बार फोन पर चर्चा करने के बाद भी उच्च पद प्रभार की पदस्थापना हेतु अभी तक काउंसलिंग नहीं करवाइ गई है। जिसके कारण शिक्षक परेशान हो रहे है। मंगलवार को संघठन की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमति सुषमा मौर्य एवं प्रदेश सचिव गजेंद्र बछले ने जनजाति कार्य एवं आदिम जाति कल्याण कार्यालय पहुंचकर नव सहायक आयुक्त विवेक नागवंशी का राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने फूलों के गुलदस्ते से स्वागत कर शुभकामनायें दी। इसके बाद 5 माह से उच्च पद प्रभार की पदस्थापना का इंतजार कर रहे शिक्षको की जल्द से जल्द पदस्थापना करवाने के लिए ज्ञापन दिया। सहायक आयुक्त ने पूरी जानकारी लेकर जल्दी ही पदस्थापना करवाने की बात कही है। इस अवसर पर संघठन के प्रदेश सचिव गजेंद्र बछले, जिला अध्यक्ष सुषमा मौर्य जोसफ, तहसील अध्यक्ष अनिल तोमर, सह सचिव अमित तिवारी, श्री गुजरे , सोनिया चौधरी आदि उपस्थित रहे।