नर्मदापुरम / राम का चरित्र हर स्थिति में हमें आगे बढ़ने की राह दिखाता है। राम को जीवन में अपनाकर ही हम अपने जीवन को आदर्शों के शिखर पर प्रतिष्ठित कर सकते हैं। यह बात बुधवार को समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर में रामोत्सव के समापन अवसर पर प्रमोद शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि राम के जीवन का एक चरित्र ही हमें श्रेष्ठ बना सकता है। इस अवसर पर छात्रा एंजिल ने मानस की चौपाइयां सुनाई जबकि छात्र अक्षत, पार्थ ने भजन प्रस्तुत किया। संस्था के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने एक भजन सुनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय में भगवान रामजी की पूजा अर्चना डा. शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने की। इसके अलावा संस्था के इटारसी विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।