सिवनी मालवा / सिवनी मालवा तहसील की ग्राम शिवपुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा के दक्षिणी तट स्थित पुरानी चांदगढ़ कुटी पर श्री रामचरित मानस अखंड 108 मानस पाठ का शुभारंभ हुआ। संयोजक महाराज श्री बृज बिहारी दास जी के द्वारा बताया गया कि अखंड रामचरित मानस का 21 वां वर्ष है। अतः इस शुभ कार्य में आप सभी भक्त जन उपस्थित होकर अपने मानव जीवन को कृतार्थ करें और राम नाम जपते रहो । धरे रहो मन धीर।। कारज वही समारि हें । कृपा सिंधु रघुवीर।। समस्त धर्म प्रेमी ग्रामवासी भक्तजन कार्यकर्ता चादगढ़ कुटी नर्मदा तट द्वारा निवेदन किया कि मानस पाठ में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करे।