नर्मदापुरम / थाना शिवपुर क्षेत्र में बस स्टैंड पर एक 12 वर्षीय बालक मिला है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 21-01-2025 को रात्रि 09:15 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल -112/100 स्टाफ आरक्षक नरेंद्र सिंह राजपूत एवं पायलेट राकेश लोवंशी ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ की, बालक ने बताया की वह सतवासा गाँव में रहता है एवं अपनी दीदी के यहाँ जाने के लिए गलत बस में बैठ गया था । डायल-112/100 स्टाफ बालक को अपने साथ लेकर सतवासा गाँव पहुँचे एवं बालक राज पिता राकेश बड़गुजर उम्र 12 साल को परिजन के सुपुर्द किया। देर रात बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल -112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

