नर्मदापुरम :-संभाग स्तरीय स्वामी विवेकानंद व्याख्यान में शामिल हुए 1000 से अधिक युवा
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम के द्वारा आज नर्मदा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से परिचित कराने हेतु संभाग स्तरीय व्याख्यानमाला आयोजित की गई जिसमें 1000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मान. राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया जी, मुख्य वक्ता साहित्यकार श्री राजीव खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला जी, समाजसेवी श्रीमती निशा बांगरे जी, भाजपा महामंत्री प्रशन्ना हर्णे जी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बविता राठोड़ जी, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक मोनिका जी,समाज सेवी वैभव शर्मा जी ,श्री आलोक शर्मा जी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने एवं नवांकुर संस्था, मेंटर, MSW, BSW एवं 16 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की रूपरेखा मेरे द्वारा रखी गई एवं उपस्थिति युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया गया, समस्त वक्ताओ ने विषय रखा, जिला समन्वयक पवन सहगल के द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रकट किया गया। युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में नवांकुर संस्था ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष साहिल तिलोटिया का विशेष सहयोग रहा।