इटारसी / संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी के द्वारा श्री अग्रवाल भवन सब्जी मंडी में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कल 9 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भोपाल के प्रसिद्ध कृष्णा कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुनील कुमार एवं डॉक्टर कृष्णा कटेवा , डॉ. प्रशांत चौरसिया भोपाल, डॉ. भूषण अग्रवाल इटारसी मरीजों की जांच एवं परामर्श देंगे। समिति सचिव सन्नी चेलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेई द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने सभी व्यापारी बंधुओ और नगर वासियो से अनुरोध किया कि इस अवसर का लाभ उठाएं और किसी भी बीमारी, स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के लिए सलाह ले सकते हैं।