नर्मदापुरम / पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज दिनांक 08/03/2025 दिन शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रिंस जैन एवं वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. विनीता शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन बी एड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा तानिया रामटेक के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जैन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियां को मान्यता देना और लैंगिक समानता के महत्व को उजागर करना है। उन्होंने महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक स्वर्गीय श्रीमती सीमा सक्सेना के योगदानों की सराहना की एवं उनके प्रेरणादायक विचारों और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों ने अपने-अपने प्रेरणादायक विचारों को व्यक्त किया।