नर्मदापुरम / हर रोज महिला दिवस के रूप में मनाया जाए। हर रोज महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिले, प्रोत्साहन मिले सम्मान मिले और समर्थन और सुरक्षित वातावरण मिले। आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में चाहे वह पुलिस हो , राजनीति हो, शिक्षा हो स्वास्थ हो प्रशासनिक हो सभी में अपने कौशल दिखा रहीं हैं । महिला और पुरुष शारीरिक रूप से भले ही अलग हो लेकिन वह अपने गुण और क्वालिटी में समाज में बराबर है। यह बात शनिवार को नर्मदा अंचल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह में जिले की कलेक्टर सोनिया मीणा ने कही । उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए , समाज तभी परिपूर्ण होता है जब महिला को सम्मान दिया जाए। महिलाओं का सम्मान सुरक्षित और खुशहाल समाज बनाता है । महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में है। समाज में महिलाओं का योगदान समाज को बेहतर और शांतिपूर्ण बनाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संघ से जो सम्मान मिला है उसका हम धन्यवाद करते हैं । हम पद में छोटे-बड़े हो सकते हैं , लेकिन महिला होने के नाते हमें जो सम्मान मिला है इसके लिए सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिला एक चुनौती पूर्ण कार्य कर रहीं हैं और मेहनत से कार्य कर रहीं हैं । पीपल चौक स्थित पत्रकार भवन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर सोनिया मीणा, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, प्रभारी तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, संयुक्त संचालक जनसंपर्क रश्मि देशमुख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जुमेराती की प्राचार्य कीर्ति शिवपुरिया , प्रभारी अधिकारी मध्यान भोजन कंचन कुंभारे सहित अन्य मातृशक्ति का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया ।
*संघ की गतिविधि और कार्यक्रमों की दी जानकारी*
नर्मदा अंचल पत्रकार संघ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इस मौके पर संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी ने संगठन के कार्यक्रमों की चर्चा की । संगठन की गतिविधियों एवं कार्यक्रम के आयोजन के बारे में नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी हो, भवानी प्रसाद मिश्र की जयंती सहित अन्य कार्यक्रम संघ द्वारा किए जाते हैं । इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी, बलराम शर्मा, अध्यक्ष आशीष दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुंभारे ने किया और आभार प्रदर्शन कमलेश चौधरी द्वारा किया। इस अवसर पर राजेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह , मनोज सोनी , श्याम राय , मुकेश भदोरिया , हेमंत राजपूत, दयाराम फौजदार, रुद्र प्रताप सिंह, इंद्र कुमार सोनी , विपिन महंत , प्रदीप गुप्ता, रूपेश पठान, नरेंद्र दीक्षित, हेमा लोवंशी, श्री प्रकाश शर्मा , कमल चाव्हाण , पत्रकार हेमा लोवंशी , नेहा थापक, हिना , खुशबू बूलचंदानी , तुकाराम यादव, पंकज शुक्ला , कन्हैयालाल वर्मा , इमरान उल हक, नेहा थापक, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र सिंह रावत, अधिवक्ता गोविंद दुबे, मनोज चौरे, मनीष दुबे, अंशुल पांडे, विधि सलाहकार अनूप सिंह तोमर और मनीष तिवारी , गोविंद चौधरी , गोलू अवस्थी के अलावा अनेक विशिष्ट जन शामिल हुए।