नर्मदापुरम / चैंपियन ट्राफी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच न्यूजीलैंड जीत लिया। भारत के जीतने पर शिवाजी चौक पर नर्मदापुर युवा मंडल के युवाओं ने तिरंगा लहराकर मिठाई बांटकर जश्न मनाया एवं जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर अखिलेश खंडेलवाल, विजय दिवोलिया , मनीष परदेशी , रूपेश राजपूत , सुंदरम अग्रवाल , दीपक हेमनानी , वीरू पटवा , विशाल दीवान , सुमित गौर सहित युवा उपस्थित रहे।