नर्मदापुरम / जबलपुर हाईकोर्ट में लगी याचिका के हाई कोर्ट का परिवहन आयुक्त को आदेश कि रोड पर दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन चल रहे हैं उन सब वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है। लेकिन आज भी कई वाहन ऐसे चल रहे हैं जिन पर अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। साथ ही कई वाहन ऐसे भी चल रहे हैं जिनकी नंबर प्लेट के ऊपर पद नाम लिखी प्लेट लगी हुई है, जो कि अनुचित है। काली फिल्म लगे चार पहिया वाहन भी शहरों में घूम रहे है। चार पहिया वाहनों में लगी फिल्मों की चेकिंग कई महीनो से बंद होने से अब जो वाहन नए उठे हैं उन चार पहिया वाहनों में भी फिल्म लगने लगी है।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

