नर्मदापुरम / हमारी नर्मदा समय न्यूज़ पर सोमवार को चलाई वाहनों की यातायात सम्बंधित खबर का हुआ असर। आज नर्मदापुरम ट्रैफिक पुलिस द्वारा हूटर, पदनाम वाले प्लेट व रंगीन लाईट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसमे आज 10 हूटर लगे हुए वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 9 वाहनों से जुर्माना 27,000 वसूल किया गया है, जबकि जुर्माना जमा न करने पर एक शासकीय कार्यालय में संबद्ध अनधिकृत हूटर वाले वाहन का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। 55 पदनाम प्लेट वाले वाहनों पर अभी तक कार्यवाही की गई है। अन्य धाराओं में भी आज 8 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना 4600 अलग से वसूला गया है। डी एस पी ट्रैफिक श्री मिश्रा ने बताया कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। यातायात पुलिस की अपील है कि असुविधा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करे।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

