टीकमगढ़। नगर पालिका परिषद टीकमगढ के सभा कक्ष मे आज 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे पीएम आवास मेला-शहरी द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत नवीन आवेदन किये जायेंगे एवं उक्त योजना से संबधित दस्तावेज जमा किये जायेंगे। मेले में घर बनाने होम लोन दिलाने की कोशिश की जायेगी, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिससे आपके बिजली बिल को कम किया जा सकता है एवं पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नवीन आवेदन भरे जायेंगे जो स्ट्रीट वेन्डरों को लोन देती है। इन योजना के अतिरिक्त पीएम विश्वकर्मा योजना, भवन निर्माण श्रमिक में भी आवेदन कर सकते है। इस कैम्प में योजना से संबंधित जानकारी भी ले सकते है और आवेदन भी कर सकते है।

