नर्मदापुरम / 8 वा चिल्ड्रन आफ एशिया कुराश खेल में कु. चारु चिचाम ने 15 वर्ष के खिलाड़ियोँ के साथ भाग लेकर उत्क्रष्ट प्रदर्शन करते हूए काँस्य पदक प्राप्त कर नर्मदापुरम सहित म.प्र. का नाम रोशन किया। नर्मदापुरम में वापस आने पर सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मँच के अध्यक्ष अरुण दीक्षित, के.के.शर्मा, ललित यादव,अन्तराष्ट्रीय गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाडी के. एन. त्रिपाठी, कु. जयबाला निगम, श्रीमती किरण शर्मा , सनेष दीक्षित, कोच वैशाली तिवारी, सुबेदार आथर्व हुसैश, हवलदार आमिर कसरफ, एन. सी. सी. आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव , जन अभियान परिषद की वेलिन्टियर, कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा, मोदी वायुदूत कु.जयबाला निगम ने पुष्प माला से चारु का स्वागत किया। चारु के परिवार, स्कूल की शिक्षिका , राज्य स्तरीय ग्वालियर से लोट कर आये सभी 14 खिलाड़ियोँ का पुष्प मालाओँ से स्वागत किया। इस अवसर पर चारु के परिजन भी मौज़ूद रहे । चारु सेमेरिटन सी. बी. एस. सी स्कूल की कक्षा 09 की प्रतिभाशाली छात्रा है, स्कूल प्रबन्धक डॉ. आशुतोश शर्मा एवं स्टाफ ने बधाइयाँ दी।