इटारसी : हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन वेस्ट जोन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रानी अवन्ति स्कूल के दो छात्रों ओम पटवा एवं सनी सेन का चयन हुआ है। आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित 9 से 16 अक्टूबर की राष्ट्रीय हॉकी इंडिया सब जूनियर चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए दोनों रवाना हुए। उनकी इस गरिमामयी उपलब्धि पर रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने छात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा कि इन दोनों छात्रों का ईमानदारी से प्रतिदिन हॉकी प्रैक्टिस एवं कठिन परिश्रम रंग लाया है जिससे संस्था एवं इटारसी गौरवान्वित हुई है।