WhatsApp पर यह तीन गलतियां पड़ सकती है भारी लीक हो सकती है आपकी प्राइवेट फोटोज और चैट
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और दुनियाभर में करोड़ों लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। लेकिन कई बार यूजर्स की गलतियां ही उन पर भारी पड़ जाती हैं। कई बार व्हाट्सएप चैट लीक होने की खबरें सामने आती रहती हैं। कई बार कुछ लोगों की प्राइवेट तस्वीरें और डेटा भी लीक हो जाता है। बहरहाल, लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि अगर WhatsApp चैट्स सिक्योर हैं तो फिर लीक कहां से होते हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे आपकी प्राइवेट तस्वीरें और चैट्स लीक हो सकती हैं।
अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे:
हैकर्स और साइबर क्रीमिनल्स WhatsApp के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कई बार वे लोगों को ईनाम जीतने का लालच देकर या कोई आकर्षक ऑफर देकर लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। कई लोग उनके झांसे में आ जाते हैं और लिंक पर क्लिक करने की गलती कर देते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स उनकी निजी जानकारियां चुरा लेते हैं। जिनमें उनकी प्राइवेट तस्वीरें और चैट्स भी हो सकती हैं।
WhatsApp chat leak
ऑटो बैकअप:
बता दें कि WhatsApp चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव पर जाता है। आप खुद अपनी ईमेल आईडी से इसे लिंक करते हैं। वॉट्सऐप के चैट बैकअप सेटिंग्स में जा कर आप इसे देख सकते हैं। ज्यादातर लोग चैट का ऑटो बैकअप रखते हैं ताकि समय समय पर चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव में जाता रहे। इससे पुराने चैट्स ढूंढने और फोन बदलते समय इसे रिस्टोर करने में आसानी होती है। हालांकि कुछ लोग चैट्स के बैकअप को एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रखते। इसकी वजह से आपकी पर्सनल तस्वीरें और चैट्स लीक हो सकती हैं। अगर किसी को यूजर का जीमेल अकाउंट एक्सेस मिल जाए तो तमाम चैट हिस्ट्री और बैकअप सहित फोटोज हासिल हो जाते हैं।