श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समिति नागल राजावतान जिला दौसा के सानिध्य में अजमीढ़ देव महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई
*रिपोर्ट दिनांक 21 अक्टूबर को श्री गजानंद सोनी अध्यक्ष श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति तहसील नांगल राजावतान जिला दोसा के सानिध्य में नांगल राजावतान में स्वर्णकार समाज के राजाधिराज अजमीढ़ जी महाराज की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि श्री श्यामजी भटालीया प्रदेश अध्यक्ष मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था जयपुर थे श्री श्यामजी भटालीया ने बताया कि हमारी संस्था सन् 2025 में आने वाली देवउठनी एकादशी को दूसरा निशुल्क विवाह सम्मेलन अजमीढ़ धाम में करनें का निश्चय लिया है जिसके पहले पांच परिचय सम्मेलन कराये जायेंगे जिसमें से एक परिचय सम्मेलन यहां नांगल राजावतन में भी कराया जायेगा अजमीढ़जी जयन्ति समारोह पर समाज के बालक,बालीकाओं को बैग पेन मोमेंन्टो नगद राशि प्रशंसा पत्र दिये गये मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था जयपुर की तरफ से प्रत्येक को दो सो रूपये नगद,दौसा जिला संरक्षक श्री रूपनारायण मानपुर द्वारा प्रत्येक को सौ रूपए नगद,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चांदेरा ने सो* *रूपए,नगद पुरस्कार स्वरूप दीये श्री जितेन्द्र सोनी नांगल राजावतान ने पेन पुरूस्कार में दीये समाज के वरिष्ठ समाज बन्धुओं, मातृ-शक्तियों का माला सोल से और तहसिल प्रदेश पदाधिकारियों का समाज बन्धुओं का माला,गमछा से स्वागत किया गया* *मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ज्वैलर्स ऐसोसिएश दोसा जिला अध्यक्ष श्री महेशजी सोनी ढ़ल्लीवाल ने अपनें विचार प्रकट किये मैढ़ और बताया कि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ज्वेलर्स एसोसिएशन संगठन के संस्थापक श्रीमान हंसराज जी कंडेल ने दूर भाषा पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ज्वेलर्स एसोसिएशन संगठन के साथ स्वर्णकार समाज बंधुओ के हित की रक्षा करेगा*
*इस प्रोग्राम में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार* *सामाजिक सेवा संस्था के उपाध्यक्ष श्री शंकर सोनी* *जमवाल, दौसा जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष श्री* *दीनदयाल सोनी कजोतिया*
*मैढ़ क्षत्रिय ज्वेलर्स एसोसिएशन दोसा जिला अध्यक्ष श्रीमान महेश जी सोनी* *ढलिवाल मंडावरी सतनारायण जी सोनी *मोहनलाल जी सोनी, श्री कृष्ण जी सोनी धुनोतिया बांदीकुई दोसा सत्य प्रकाश जी सोनी, रवि शंकर जी सोनी, प्रेम प्रकाश जी सोनी लालसोट, दोसा राजेंद्र जी सोनी चांदेरा, नांगल तहसील गजानंद जी सोनी, जगदीश जी सोनी, श्रीमान शंभू दयाल जी सोनी जोड़ा नांगल, देवकीनंदन जी सोनी गिरिराज जी सोनी, सत्य प्रकाश जी सोनी, तहसील मंत्री महेश जी सोनी पाटन वाले, ऋषिकेश जी सोनी, प्रकाश जी सोनी जमवाल, राजेंद्र जी सोनी नागल