इटारसी: महाराष्ट्र नागपुर में 3 मार्च से 6 मार्च 2024 को आयोजित होने बाली सीनियर मिनी गोल्फ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी नर्मदापुरम ज़िले की बेटी जो कि इटारसी के समीप घुघवासा गांव की बेटी मिनी गोल्फ खिलाड़ी हर्षिता चोरे को मध्यप्रदेश बालिका टीम की कप्तान बनने पर क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित क्षेत्र वासियों ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर हर्षिता चोरे के उज्वल भविष्य की कामना की । हर्षिता चोरे ने पूर्व में भी गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं मिनी गोल्फ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष इंदौर विधायक रमेश मेंदोला, प्रदेश सचिव कौशल शिवहरे, नर्मदापुरम मिनी गोल्फ जिला सचिव अश्वनी मालवीय, अध्यक्ष संदीप तिवारी, संरक्षक शम्भू सिंह भाटी, अशोक साहू, अनिता वर्मा, ऋषिकांत पटवा, डाक्टर विशाल सिंह बघेल, स्वेता शर्मा, लक्ष्मी ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, कुणाल सराठे, सुनील नागले, प्रशांत चावड़ा, निखिलेश यादव, सुनील चीचाम, अभिनव साहू के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
मिनी गोल्फ खिलाड़ी हर्षिता चोरे के पिता मनोज चोरे ने बताया कि हर्षिता स्वयंम के खेलने के साथ साथ गांव के बच्चों को भी मिनी गोल्फ की तैयारी करवातीं है कुछ खिलाड़ी हमारे गांव में और भी मिनी गोल्फ खेलते हैं हमारे गांव में अगर मिनी गोल्फ खेलने के लिए कोर्ड बनाने का आग्रह भी किया है देखते हैं खिलाड़ियों के लिए कोर्ड कब-तक बनते हैं ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722