नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/शहर सहित प्रदेश भर में शराबबंदी और नशाबंदी की मांग को लेकर लोधी, लोधा, लोध महासभा ने विरोध जताया है। मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर शराबबंदी , नशाबंदी की मांग की है । लोधी , लोधा , लोध महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेश नरवरिया ने कहा कि शराबबंदी पूर्णतया बंद होना चाहिए। शराब घरेलू हिंसा, सार्वजनिक हिंसा का कारण होती है । उनका कहना है कि आज के समय में गांव, गली , शहर सभी जगह शराब बिक्री हो रही है। सरकार को पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए । सरकार को शराबबंदी कर इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई करना चाहिए । जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश वर्मा और जिला कार्यकारिणी युवा अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा नेएवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ में अपने हस्ताक्षर करके समर्थन किया और कहा कि पूर्ण शराबबंदी और नशा मुक्ति आंदोलन की शुरुआत लोधी, लोधा, लोध महासभा करेगी। शहर सहित प्रदेश भर में ज्ञापन सौंप जाएंगे और पूर्ण शराबबंदी की मांग की जाएगी।